मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने स्व. नेमनारायण महतो को दी श्रद्धांजलि, चन्द्रपुरा प्रखंड के अलारगो गांव पहुंचे।

Spread the love

अलारगो, चन्द्रपुरा (बोकारो), 02 नवंबर 2025
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन आज बोकारो जिले के चन्द्रपुरा प्रखंड स्थित अलारगो गांव पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व मंत्री स्व. जगरनाथ महतो के पिता एवं पूर्व मंत्री श्रीमती बेबी देवी के ससुर स्व. नेमनारायण महतो के “ब्रह्मभोज” कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री ने स्मृति शेष स्व. नेमनारायण महतो की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और मरांग बुरु से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले तथा परिजनों को इस दुःख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्राप्त हो।

श्री सोरेन ने इस दौरान पूर्व मंत्री बेबी देवी एवं परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और उन्हें सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि नेमनारायण महतो जी समाज के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं, उनका योगदान सदैव याद रखा जाएगा।

विदित हो कि, 21 अक्टूबर 2025 को स्व. नेमनारायण महतो जी का निधन हुआ था। वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार और समाज सेवा की अमिट विरासत छोड़ गए हैं।

Leave a Reply