मेहता कुशवाहा विकास मंच का जिला स्तरीय बैठक संपन्न

Spread the love

हजारीबाग शहर स्थित आर्स गुरुकुल कन्या उच्च विद्यालय के प्रांगण में मेहता कुशवाहा विकास मंच का जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई जिसमें इचाक पदमा सदर कटकमसांडी बरही टाटीझरिया दारू समेत कई प्रखंडों से सैकड़ो लोग उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता दरिया पंचायत मुखिया प्रतिनिधि कुशलचंद मेहता एवं संचालन संजय कुमार मेहता ने किया ।बैठक में मुख्य रूप से दिनांक 1 नवंबर 2025 को जो बिना बैलोज  के मेहता कुशवाहा विकास मंच की जो गलत तरीके से कमेटी बनाई गई उस पर चर्चा परि चर्चा की गई। बैठक में विचार दे रहे सभी लोगों ने ध्वनि मत से गलत तरीके से जो कमेटी बनाई गई उसे कड़ी से कड़ी निंदा की गई।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप से उपस्थित पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि एक सिस्ट मंडल कमेटी बनाकर जो लोग बिना नियम के जो कमेटी बनाने का काम किया है उससे बातचीत कर पुन आम सभा आयोजित कर नए सिरे से मेहता कुशवाहा विकास मंच की कमेटी बनाई जाए जो सशक्त हो। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता ने अपने संबोधन में कहा कि कोई भी संगठन एवं संस्था बहुमत के आधार पर चलती है और जिस प्रकार लोग कमेटी का गठन किया है वह अवैध है जो सारे नियमों को ताख पर रख कर किया गया है कमेटी के सदस्यों से किसी प्रकार की कोई सहमति नहीं जताई गई और नई कमेटी का निर्माण कर दिया जो गलत है। बातचीत करने के लिए 45 सदस्य कमेटी बनाई गई है।

बैठक में पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता जिला परिषद सदस्य बसंत नारायण  मेहता मेहता विकास मंच के पूर्व  अध्यक्ष जय नारायण प्रसाद मेहता आजसू नेता प्रदीप मेहता सीपीआई नेता कृष्ण कुमार मेहता बिंदेश्वरी प्रसाद मेहता
वरिष्ठ नेता प्रवीण प्रसाद मेहता  निवर्तमान सांसद प्रतिनिधि भागवत प्रसाद मेहता एवं ओमप्रकाश मेहता संजय कुमार मेहता भाजपा नेता मुखलाल मेहता युवा नेता गौतम कुमार समाजसेवी नागेश्वर प्रसाद मेहता बालेश्वर प्रसाद मेहता धर्म नाथ मेंहता प्रयाग प्रसाद मेहता वीरेंद्र प्रसाद मेहता मुखिया नंदकिशोर मेहता भीम प्रसाद मेहता पूर्व मुखिया डेगनारायण मेहता  संतोष प्रसाद मेहता सदन मेहता इंद्रदेव प्रसाद मेहता राधेश्याम मेहता अशोक प्रसाद मेहता अजय मेहता कमल मेहतापूर्व शिक्षक इंद्रदेव प्रसाद मेहता किशोर प्रसाद मेहता प्रदीप कुमार मेहता ब्रजकिशोर मेहता धनुषधारी मेहता नागेश्वर प्रसाद मेहता नारायण प्रसाद मेहता ब्रह्मदेव मेहता प्रभु मेहता बीरबल मेहता राजू मेहता मुकेश कुमार गणेश प्रसाद मेहता विजय कुमार मेहता ईश्वरी प्रसाद मेहता शंकर मेहता मेघवाल मेहता महेंद्र प्रसाद मेहता प्रदीप प्रसाद मेहता समेत सैकड़ो लोग शामिल थे।

Leave a Reply