
रांची: झारखण्ड राज्य स्थापना दिवस समारोह को लेकर मोरहाबादी मैदान में तैयारियाँ जोरों पर हैं। उप विकास आयुक्त राँची, श्री सौरभ भुवनिया ने मंगलवार को आयोजन स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंच सजावट, सुरक्षा, स्वच्छता, पार्किंग व्यवस्था एवं सामान्य सुविधाओं का जायजा लिया और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस का आयोजन जन-भागीदारी के साथ उत्साहपूर्ण, भव्य एवं सुव्यवस्थित तरीके से किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर अपर जिला दंडाधिकारी श्री राजेश्वर नाथ आलोक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती उर्वशी पांडेय, जिला खेल पदाधिकारी श्री शिवेंद्र सिंह सहित आयोजन समिति के अन्य पदाधिकारी एवं इवेंट प्रबंधन से जुड़े कर्मी उपस्थित रहे।
रांची जिला प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि झारखण्ड राज्य स्थापना दिवस का यह आयोजन यादगार बने और जनता इसमें सक्रिय रूप से भाग ले।

