चाईबासा : फुटबॉल मैच देखकर लौट रहे युवक की गला रेतकर हत्या, इलाके में सनसनी

Spread the love

चाईबासा, झारखंड – पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुमारडुंगी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सोहराय-बांदना पर्व के मौके पर आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच देखकर घर लौट रहे एक युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई।

मृत युवक की पहचान सोमनाथ हेम्ब्रम उर्फ धोनी हेम्ब्रम (पिता – सुरेन हेम्ब्रम), ग्राम छोटा रायकमन निवासी के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, सोमनाथ अपने दोस्तों और ग्रामीणों के साथ फुटबॉल मैच देखने गया था। मैच खत्म होने के बाद देर शाम वह वापस घर लौट रहा था, तभी अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से उसका गला रेतकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। परिजन और ग्रामीण सदमे में हैं। कुमारडुंगी पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या के कारणों तथा आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

फिलहाल हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस सभी संभावित पहलुओं से जांच कर रही है। ग्रामीणों में घटना को लेकर भारी आक्रोश देखा जा रहा है और जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।

Leave a Reply