बाबा विद्यापति स्मारक समिति के कार्यालय में कोजागरा पर्व धूमधाम से दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक मनाया गया! आज के कार्यक्रम में सर्वप्रथम बाबा विद्यापति की प्रतिमा पर धूप दीप अगरबत्ती और माल्यार्पण कर बाबा विद्यापति रचित आरती ” जय जय भैरवी असुर भयावानी पशु पति भामिनी माया ” आरती गाकर सभी भक्तजनों ने मिलकर बाबा विद्यापति की आरती की गई तत्पश्चात मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की गई ।

मां लक्ष्मी को दही चुरा चीनी खाजा लड्डू पान और मखाना आदि का भोग लगाकर सभी भक्तजनों के बीच उक्त प्रसाद देकर सभी भक्त जनों ने कोजगड़ा पर्व धूमधाम से मनाया! आज के कार्यक्रम में बाबा विद्यापति स्मारक समिति के कार्यकारी अध्यक्ष जयन्त झा महासचिव मृत्युंजय झा डॉ पंकज राय अमरेंद्र आजाद अशोक मिश्रा संतोष झा अशोक पांडेय रमेश भारती रामेश्वर महतो भानु कच्छप पवन झा एसके मिश्रा अमित झा, रोहित कुमार सिंह अनिल कुमार सिन्हा आदि ने कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाई । उक्त जानकारी समिति के कार्यकारी अध्यक्ष जयंत झा ने दी ।
