JSSC परीक्षा धांधली की जांच करवाने की उठी मांग ।

Spread the love

नगर पालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को राज्य के तीन जिला में अलग-अलग केंद्रों पर शुरू हुई परीक्षा के पहले दिन राजधानी के एक परीक्षा केंद्र पर विद्यार्थियों ने परीक्षा में धांधली का आरोप लगाया है।

बता दें की परीक्षा समाप्त होने के बाद बाहर निकले अभ्यर्थियों ने इसे लेकर हंगामा भी किया परीक्षार्थियों का कहना था कि उन्हें जो प्रश्न पत्र दिया गया था उसमें कुछ पैकेट सील नहीं था क्रमांक भी कई प्रश्न पत्र पर लिखा नहीं था।

कुछ पैकेट पर हाथ से क्रमांक लिखा गया था जिससे गड़बड़ी की आशंका जताई जाने की बात कही जा रही है। वही अभ्यर्थियों ने इसकी जानकारी मौके पर तैनात मजिस्ट्रेट को लिखित में दी अभ्यर्थी ने इसकी जांच में इसकी मांग की है।

अभ्यर्थी को कहना है कि प्रश्न पत्र का पैकेट सील क्यों नहीं था और कुछ प्रश्न पत्रों पर सीरियल नंबर भी नहीं लिखा गया था इसकी जांच होनी चाहिए परीक्षा दो दिनों तक चलेगी बता दे की सोमवार यानी आज भी परीक्षा आयोजित की जा रही है परीक्षा को लेकर रांची धनबाद एवं पूर्वी सिंहभूम में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

बता दें कि 921 विभिन्न पदों के लिए यह परीक्षा हो रही है जिसमें की नगर पालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत अलग-अलग पदों के लिए 921 पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा ली जा रही है वही जेएसएससी के द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है परीक्षा एक चरण में आयोजित की जा रही है परीक्षा में पूछे जा रहे सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय है

Leave a Reply