मोरहाबादी में 15–16 नवंबर को भव्य राज्यस्तरीय समारोह

Spread the love

रांची, 13 नवंबर 2025: झारखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ (रजत जयंती वर्ष) को लेकर रांची जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियों की जानकारी दी है। आज उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री और वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राकेश रंजन ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में 15–16 नवंबर को मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय मुख्य कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की।



मुख्य समारोह – मोरहाबादी मैदान | 15 नवंबर 2025

मुख्य कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से शुरू होगा

माननीय राज्यपाल मुख्य अतिथि होंगे

कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन करेंगे

हजारों की संख्या में नागरिकों के शामिल होने की संभावना

नागरिकों से दोपहर 1 बजे तक अपनी सीट ग्रहण करने की अपील




उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा—
“यह हम सभी झारखंडवासियों का उत्सव है। राज्य की 25वीं वर्षगांठ पर हर नागरिक गर्व और उल्लास के साथ शामिल हो।”



16 नवंबर को ऐतिहासिक ‘झारखंड जतरा’ – 4000 कलाकार होंगे शामिल

झारखंड जतरा सुबह 10 बजे जैप-1 डोरंडा परिसर से शुरू

4000+ लोक कलाकार, 10 झांकियां, पारंपरिक नृत्य दल शामिल

जतरा का मार्ग:
जैप-1 → राजेन्द्र चौक → कडरू मोड़ → सुजाता चौक → मेन रोड → सर्जना चौक → शहीद चौक → कचहरी चौक → बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान



ड्रोन शो और बॉलीवुड सिंगर का लाइव परफॉर्मेंस

16 नवंबर की शाम 4 बजे से 8 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें शामिल हैं:

झारखंडी लोकनृत्य व लोकगीत

झारखंड से जुड़े प्रसिद्ध बॉलीवुड गायिका का लाइव शो

पहली बार रांची में ड्रोन शो — कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण




दो दिवसीय प्रदर्शनी और वॉल पेंटिंग कार्यक्रम

15–16 नवंबर को मोरहाबादी मैदान में झारखंड की विरासत और विकास यात्रा पर प्रदर्शनी

भगवान बिरसा मुंडा और दिशोम गुरु शिबू सोरेन पर विशेष सेक्शन

14 नवंबर को शहरभर में थीम आधारित वॉल पेंटिंग

झारखंड की संस्कृति

परंपरा

लोकजीवन



भीड़ व सुरक्षा प्रबंधन

एसएसपी श्री राकेश रंजन ने बताया—

शहर में 8 प्रमुख जगहों पर ट्रैफिक डायवर्जन

अलग-अलग लोकेशन पर पार्किंग की व्यवस्था

नगर निगम की ओर से

पेयजल

मोबाइल टॉयलेट

साफ-सफाई की व्यवस्था

Leave a Reply