
झारखंड सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग, पर्यटन, कला संस्कृति एवं युवा कार्य मंत्री श्री सुदिव्य कुमार ने आज भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित 44वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (IITF) में झारखंड पवेलियन का विधिवत उद्घाटन किया।
इस वर्ष भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले की थीम “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” है, जिसके अनुरूप झारखंड ने अपने विरासत, शिल्प, पर्यटन, नवाचार और विकास की उपलब्धियों को आकर्षक रूप से प्रदर्शित किया है।
उद्घाटन के पश्चात माननीय मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की और पवेलियन में स्थापित भगवान बिरसा मुंडा तथा सिद्धो–कान्हू की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। इसके बाद उन्होंने विभिन्न विभागों एवं इकाइयों के स्टॉलों का अवलोकन करते हुए कलाकारों और अधिकारियों का उत्साहवर्धन किया।

झारखंड प्रदेश बना इस वर्ष का “फोकस स्टेट”
स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर झारखंड को इस वर्ष के मेले में फोकस स्टेट का दर्जा दिया गया है।
पवेलियन में
राज्य के प्रमुख सरकारी विभाग
झारखंड औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत इकाइयाँ
जूडिको एवं उद्योग विभाग
पारंपरिक शिल्प, हस्तकरघा, हस्तशिल्प
आदिवासी कला, हथकरघा उत्पाद
पर्यटन एवं सांस्कृतिक विरासत
को आकर्षक एवं इंटरएक्टिव माध्यम से प्रदर्शित किया गया है।
मंत्री श्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि “झारखंड देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शुमार है। इस बड़े मंच पर राज्य की विशिष्टता प्रदर्शित होने से उद्योग, निवेश, पर्यटन और स्थानीय शिल्प को नई पहचान मिलेगी। हमें विश्वास है कि आगंतुक झारखंड की विविधता को अवश्य सराहेंगे।”
इस अवसर पर उद्योग सचिव श्री अरवा राजकमल, जूडिको के प्रबंध निदेशक श्री वरुण रंजन, उद्योग निदेशक श्री विशाल सागर, संयुक्त निदेशक श्री प्रणव कुमार पॉल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में इस वर्ष देश के सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों, कई देशों और निजी क्षेत्र के संस्थानों ने भाग लिया है, जिससे यह आयोजन देश की सबसे बड़ी प्रदर्शनी सह बिक्री के रूप में प्रतिष्ठित है।









