
सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) के मुख्यालय में मानव संसाधन विभाग द्वारा 18 से 19 नवंबर, 2025 तक ‘सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005’ पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण एमटीसी, एचआरडी परिसर में आयोजित हुआ, जिसमें विभिन्न विभागों के कुल 88 प्रतिभागियों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में निदेशक (मानव संसाधन) श्री हर्ष नाथ मिश्र ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए आरटीआई अधिनियम की उपयोगिता एवं इसके प्रभावी क्रियान्वयन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता और जवाबदेही किसी भी संगठन की मजबूती के आधार होते हैं और इस प्रकार का प्रशिक्षण कर्मचारियों को सशक्त बनाता है।
प्रमुख विषय विशेषज्ञ के रूप में श्री नवीन महेश कुमार अग्रवाल, रजिस्ट्रार, दादा रामचंद बाखरू सिंधू महाविद्यालय, नागपुर ने प्रशिक्षण सत्रों का संचालन किया। श्री अग्रवाल इससे पूर्व कोल इंडिया लिमिटेड की विभिन्न सहायक कंपनियों में भी कई प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित कर चुके हैं।
उद्घाटन सत्र के दौरान जीएम (एचआरडी) श्री एम.एफ. हक ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएँ दीं।
प्रशिक्षण के दोनों दिन सत्र अत्यंत संवादात्मक, सरल एवं स्पष्ट भाषा में आयोजित किए गए, जिससे प्रतिभागियों में विशेष उत्साह देखा गया।
संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान एक सकारात्मक, सहयोगपूर्ण और शिक्षाप्रद वातावरण बना रहा। यह प्रशिक्षण न केवल प्रतिभागियों की ज्ञानवृद्धि में सहायक सिद्ध हुआ, बल्कि संगठन की पारदर्शिता एवं सुशासन व्यवस्था को भी और अधिक मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
