घाटशिला उपचुनाव: सोमेश चंद्र सोरेन ने शपथ लेकर जनसेवा के नए अध्याय की शुरुआत की

Spread the love

घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में विजय हासिल करने के बाद सोमेश चंद्र सोरेन ने आज विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो के समक्ष पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इसी के साथ उन्होंने जनसेवा के नए अध्याय की औपचारिक शुरुआत कर दी।

शपथ ग्रहण के बाद अपने संबोधन में सोमेश चंद्र सोरेन ने कहा कि यह शपथ मात्र एक प्रक्रिया नहीं, बल्कि घाटशिला की जनता के भरोसे और अपेक्षाओं का सम्मान है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में क्षेत्र के विकास की गति बढ़ाना, गरीब एवं वंचित लोगों की आवाज़ को मजबूती देना और प्राथमिक समस्याओं का समाधान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

सोरेन ने साफ कहा कि यह जिम्मेदारी जनता का आदेश है और इसे पूरी ईमानदारी, निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ निभाया जाएगा। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि घाटशिला के हर नागरिक की उम्मीदें पूरी करने के लिए टीम भावना के साथ कार्य किया जाएगा।

Leave a Reply