आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार: रांची जिले में शिविरों के माध्यम से सेवाओं का विस्तार

Spread the love

रांची, 21 नवंबर 2025: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी पहल “आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत आज रांची जिले के विभिन्न पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में कांके प्रखंड के ऊपर कोनकी पंचायत में लगाये गये शिविर में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री और कांके के विधायक श्री सुरेश कुमार बैठा पहुंचे और कार्यक्रम का निरीक्षण किया।

गांव में लगा शिविर, लोगों की बढ़ी उम्मीदें

शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। अधिकारियों ने मौके पर लोगों की समस्याएँ सुनीं और कई आवेदनों का त्वरित निष्पादन किया।

विधायक सुरेश कुमार बैठा ने कहा कि यह पहल ग्रामीणों तक सीधे सरकारी सेवाएँ पहुँचाने में बेहद कारगर साबित होगी।



“सरकार प्रशासन को आपके दरवाज़े तक भेज रही है” — उपायुक्त

शिविर को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा:

“सरकार का प्रयास है कि पंचायत स्तर पर ही लोगों की समस्या सुनी जाए और उसके समाधान के लिए प्रशासन सीधे गांव पहुंचे। यह तभी सफल होगा जब सभी लोग सक्रिय रूप से भाग लें।”

उन्होंने बताया कि सेवा सप्ताह के तहत रांची जिले के अलग-अलग पंचायतों में ऐसे शिविर लगातार आयोजित हो रहे हैं।

सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

ग्रामीणों को कई प्रमुख योजनाओं के लाभ और प्रक्रिया समझाई गई, जिनमें शामिल हैं—

अबुआ आवास योजना

गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना

ग्राम गाड़ी योजना

सामाजिक सुरक्षा पेंशन

जाति, आय एवं आवासीय प्रमाण पत्र


अधिकारियों ने बताया कि पहले से आवेदन कर चुके लाभुकों को शिविर में ही प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं।


मौके पर परिसंपत्ति वितरण

उपायुक्त और विधायक ने लाभुकों के बीच कई परिसंपत्तियों का वितरण किया, जिनमें—

पेंशन स्वीकृति पत्र

सोना सोबरन धोती-साड़ी

जमीन की दाखिल–खारिज शुद्धि पत्र

विभिन्न योजनाओं के स्वीकृति पत्र शामिल रहे।


लाभुकों ने मौके पर योजनाओं का लाभ पाकर प्रसन्नता जताई।


लाभुकों को सभी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करें — DC

उपायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पंचायत स्तर पर चल रही सभी सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक हर हाल में पहुँचे।

उन्होंने कहा—
“कोई भी लाभुक सरकारी योजनाओं से वंचित न रहे, यह प्रशासन की प्राथमिकता है।”

Leave a Reply