पलामू के नीलांम्बर–पीतांम्बरपुर में “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” सेवा सप्ताह का सफल आयोजन

Spread the love

पलामू जिले के नीलांम्बर–पीतांम्बरपुर प्रखंड में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी जनकल्याणकारी पहल “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” के तहत सेवा सप्ताह कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं के लाभ सीधे आम जनता तक पहुँचाना और स्थानीय समस्याओं का तेज़ और पारदर्शी समाधान सुनिश्चित करना है।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर शामिल हुए। उनके साथ पांकी विधायक शशि भूषण मेहता, पलामू उपायुक्त समीरा एस, पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन, और उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन भी उपस्थित रहे।
सभी अधिकारियों ने शिविर का निरीक्षण किया और विभिन्न स्टॉलों पर उपलब्ध सेवाओं की जानकारी ली।

21 नवम्बर से 28 नवम्बर तक चलने वाले इस सेवा सप्ताह के दौरान विभागीय टीमें प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर—

पेंशन, राशन कार्ड, आवास योजना, कृषि एवं स्वास्थ्य जैसी प्रमुख सरकारी योजनाओं की जानकारी देंगी,

मौके पर आवेदन स्वीकार करेंगी,

और जनता की शिकायतों का तत्काल निवारण करने का प्रयास करेंगी।


स्थानीय ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि सरकार द्वारा सेवाओं को गाँव-गाँव पहुंचाने की पहल से उन्हें बहुत राहत मिल रही है।

Leave a Reply