
राँची: मेलोडी रिटर्न्स के बैनर तले ‘कभी कभी’ हिंदी म्यूजिक एल्बम का भव्य लॉन्च रांची प्रेस क्लब में किया गया। इस गाने के मुख्य कलाकार रूचि सेठ और अभिषेक प्रधान हैं, जिन्होंने इस गीत को अपनी आवाज़ भी दी है।
यह गाना 90 के दशक की मेलोडी की याद दिलाने वाला एक भावनात्मक सैड सॉन्ग है। इसकी शूटिंग नेतरहाट की खूबसूरत वादियों में की गई है, जो गाने के दृश्य सौंदर्य को और भी निखारती है।
गीत और संगीत दोनों अभिषेक प्रधान द्वारा तैयार किए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट झारखंड के स्थानीय कलाकारों और टेक्निशियनों के साथ मिलकर बनाया गया है। जल्द ही वे झारखंड की पृष्ठभूमि पर एक हिंदी फिल्म निर्माण की योजना पर भी कार्य शुरू करेंगे।

गायिका सह अभिनेत्री रूचि सेठ झारखंड की जानी-मानी मॉडल हैं, जबकि अभिषेक प्रधान बॉलीवुड में गायन और अभिनय दोनों में सक्रिय रहे हैं।
लॉन्च इवेंट के दौरान झारखंड की प्रख्यात लोक गायिका श्रीमती मोनिका मुंडू और म्यूजिक डायरेक्टर तेज मुंडू भी मौजूद रहे। सभी ने इस गीत की खूब सराहना की।
यह गाना मेलोडी रिटर्न्स के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है और श्रोताओं के दिलों में पुरानी यादें ताज़ा कर रहा है।
जानकारी: मेलोडी रिटर्न्स के संचालक अभिषेक प्रधान ने दी।
