
नई दिल्ली: आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में जस्टिस सूर्यकांत ने भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में शपथ ग्रहण की।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
जस्टिस सूर्यकांत ने जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ के स्थान पर यह पद संभाला है।
उनका कार्यकाल 9 फरवरी 2027 तक रहेगा।
समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय कानून मंत्री सहित कई वरिष्ठ न्यायाधीश और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
जस्टिस सूर्यकांत को उनके संतुलित निर्णयों और न्यायिक दृष्टिकोण के लिए जाना जाता है।
वे पहले हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं और उन्होंने कई ऐतिहासिक फैसलों में अहम भूमिका निभाई है।
देशभर से शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है — न्यायपालिका में एक नए अध्याय की शुरुआत हो चुकी है।