AJSU सुप्रीमों ने कहा, हेमंत सरकार नाकाम नीतियों पर पर्दा डालने का प्रयास कर रही ।

Spread the love

रांची: AJSU सुप्रीमो सुदेश महतो के आवासीय कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में AJSU पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नियुक्तियों और रोजगार को लेकर जो दावे कर रहे हैं, विज्ञापनों के जरिए दिखा रहे हैं, वह उनकी नाकाम नीतियों और वादाखिलाफी पर पर्दा डालने का प्रयास है। प्रदेश के युवाओं को हर वर्ष जेपीएससी, शिक्षक बहाली समेत अन्य खाली पदों को भरने समेत एक साल में पांच लाख नौकरी देने का वादा किया था। और अब तक युवाओं को कितनी नौकरियां मिली, यह प्रदेश जानता है।

साथ ही उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री प्राइवेट एजेंसी द्वारा दी जा रही ऑफर लेटर को रोजगार मेले में बांट रहे हैं, जबकि यह काम जिले के उपायुक्त किया करते थे। इस तरह के रोजगार की बात इस सरकार ने अपने घोषण पत्र में नहीं किया था। आज जनता सरकार से स्थानीय नीति, नियोजन नीति, रोजगार पर जवाब मांग रही है और इनके पास कहने को कुछ भी नहीं है।

मौके पर डॉ देवशरण भगत, रविशंकर मौर्य, ब्रजमोहन कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply