मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने शहीद सोबरन सोरेन जी के 68वें शहादत दिवस पर दी श्रद्धांजलि, कहा – झारखंड वीरों की धरती है ।

Spread the love

लुकैयाटांड़ (नेमरा), गोला, 27 नवंबर 2025: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन जी के 68वें शहादत दिवस पर लुकैयाटांड़ (नेमरा, गोला) स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड वीर सपूतों की धरती है। यहां के अनेक वीरों ने राज्य के आदिवासी-मूलवासी समाज के हक-अधिकार और अस्मिता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने कहा कि झारखंड के हर कोने में हमारे शहीदों की स्मृतियां हैं, जिनके बलिदान से यह राज्य खड़ा है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सर्वांगीण विकास में सभी की भागीदारी जरूरी है। सरकार का लक्ष्य है कि झारखंड खुशहाल, आत्मनिर्भर और समृद्ध बने। राज्य के युवा, किसान और महिलाएं सभी को समान अवसर मिले – इसी दिशा में सरकार कार्य कर रही है।

उन्होंने बताया कि 28 नवंबर 2025 को राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल पर 10 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नियुक्तियां दी जा रही हैं। साथ ही सरकार नौकरी के साथ-साथ स्वरोजगार को भी बढ़ावा दे रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब सरकार गांवों से संचालित हो रही है। “सेवा का अधिकार” कार्यक्रम के तहत अधिकारी सीधे गांवों तक पहुंच रहे हैं ताकि योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक बिना बिचौलियों के पहुंचे। उन्होंने कहा कि अब सरकारी तंत्र में पारदर्शिता लाई जा रही है और बिचौलियों को पूरी तरह समाप्त किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य की सवा तीन करोड़ जनता की जिम्मेदारी सरकार की प्राथमिकता है। महिलाएं अब सरकार की योजनाओं से जुड़कर स्वावलंबी और सशक्त बन रही हैं। आने वाले समय में झारखंड को देश के अग्रणी राज्यों में लाना सरकार की प्रतिबद्धता है।

इस अवसर पर रामगढ़ की विधायक श्रीमती ममता देवी, जिला प्रशासन के अधिकारीगण और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply