देशभर के आदिवासी प्रतिनिधियों ने झारखंड में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से की मुलाकात — एकजुटता और आत्मनिर्भरता पर दिया जोर

Spread the love


रांची, 05 दिसंबर 2025 : कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में आज मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने देश के विभिन्न राज्यों से आए आदिवासी प्रतिनिधियों का हार्दिक स्वागत किया। इस अवसर पर प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे देशभर में चल रहे आदिवासी संघर्षों को नेतृत्व प्रदान करें।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड की मिट्टी वीरता, स्वाभिमान और संघर्ष की प्रतीक रही है। धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा से लेकर दिशोम गुरु शिबू सोरेन तक के संघर्षों ने आदिवासी अस्मिता को नई दिशा दी है। उन्होंने कहा — “वीरों की विरासत और स्वाभिमान की प्रतीक यह धरती आदिवासी समाज की असली पहचान है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार आदिवासी समाज की संस्कृति, शिक्षा और प्रकृति की रक्षा के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। सरकार निरंतर यह सुनिश्चित कर रही है कि आदिवासी समाज सामाजिक, बौद्धिक और शैक्षणिक रूप से सशक्त हो सके। इसी दिशा में झारखंड देश का पहला राज्य बना है, जहां आदिवासी छात्र सरकारी खर्च पर विदेशों में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज प्रकृति का उपासक है, और पर्यावरण संरक्षण उसकी जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा है। “आधुनिक समय में प्रकृति से छेड़छाड़ के कारण आपदाएँ बढ़ी हैं, इसलिए प्रकृति के साथ संतुलन बनाए रखना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है,” मुख्यमंत्री ने कहा।

श्री सोरेन ने आगे कहा कि एकजुटता और आत्मनिर्भरता से ही आदिवासी समाज का सर्वांगीण विकास संभव है। उन्होंने समाज के अस्तित्व और अधिकारों की रक्षा के लिए आने वाले समय में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प दोहराया।

इस अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों — गुजरात, महाराष्ट्र, असम, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और मणिपुर — से आए आदिवासी प्रतिनिधियों ने झारखंड सरकार की पहल की सराहना की। प्रतिनिधियों ने कहा कि झारखंड की पहल ने पूरे देश के आदिवासी समाज में नई ऊर्जा और एकजुटता का संचार किया है।

कार्यक्रम में मंत्री श्री दीपक बिरुआ, मंत्री श्री चमरा लिंडा, विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन, श्री अशोक चौधरी समेत सैकड़ों की संख्या में आदिवासी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply