
समन की अवहेलान से जुड़े मामले में हाई कोर्ट के आदेश के आलोक में सीएम हेमंत सोरेन आज एमपी/एमएलए कोर्ट में हाजिर हुए इस दौरान उन्होंने कोर्ट की आवश्यक कार्यवाही में भाग लिया।
एमपी/एमएलए कोर्ट में सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता राजीव रंजन भी उपस्थित थे।
सीएम हेमंत सोरेन ने 7-7 हजार के दो बेल बॉन्ड भरा इसके बाद अदालत ने इस मामले में उन्हें जमानत प्रदान की दरअसल, हाई कोर्ट ने पिछले दिनों उनकी ओर से दाखिल व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट से संबंधित याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें एमपी / एमएलए कोर्ट में बेल बांड जमा करने को कहा था। इससे पहले की शुरुआत में हाईकोर्ट ने 4 दिसंबर 2024 को जारी अपने अंतरिम आदेश को समाप्त करते हुए रांची की एमपी/एमएलए कोर्ट को इस मामले में ट्रायल की प्रक्रिया जारी रखने और इस मामले में आगे बढ़ाने का निर्देश दिया था. बता दें कि हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी ने समन के आदेश का अनुपालन नहीं करने को लेकर अदालत में शिकायतवाद दर्ज कराया है, जिसमें सुनवाई जारी है मामले को लेकर एमपी/एमएलए कोर्ट में कांड संख्या 2/ 2024 दर्ज है।
