विधायक मंगल कालिंदी ने छात्रवृत्ति के भुगतान कराने हेतु मांग सरकार से की ।

Spread the love

षष्ठम् झारखण्ड विधान सभा के द्वितीय (बजट) सत्र के शून्यकाल के दौरान जुगशालाई विधायक मंगल कालिंदी ने अपनी बात रखते हुए कहा की माननीय अध्यक्ष महोदय, राज्यभर के लाखों छात्र इस वर्ष e-Kalyan छात्रवृत्ति की लगातार हो रही देरी, पोर्टल की खराब व्यवस्था तथा विभागीय लापरवाही के कारण गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं। महीनों बीत जाने के बाद भी छात्रवृत्ति की राशि न मिलने से छात्र आर्थिक संकट, कर्ज़ और पढ़ाई के खर्चों को पूरा करने में भारी कठिनाइयों से जूझ रहे हैं।अतः मैं आसन के माध्यम से लोकहित एवं जनहित में e-Kalyan छात्रवृत्ति के भुगतान कराने हेतु मांग सरकार से करता हूँ।

इस विषय पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा की झारखंड में छात्रवृत्ति का प्रावधान केंद्र सरकार (60%) और राज्य सरकार (40%) की साझेदारी से होता है. केंद्र सरकार की ओर से राशि उपलब्ध नहीं करायी जा रही है जिसकी वजह से भुगतान में विलम्भ होरहा हैं.

Leave a Reply