चाईबासा के रघुनाथ बिरुवा का संयुक्त राष्ट्र संघ में चयन, झारखंड का नाम किया रोशन ।

Spread the love

चाईबासा | पश्चिम सिंहभूम जिले के मंझारी प्रखंड के बड़ा-लागड़ा गांव के निवासी युवा रघुनाथ बिरुवा का चयन संयुक्त राष्ट्र संघ (UN) के यूएन वॉलेंटियर (UN Volunteer) के रूप में किया गया है। रघुनाथ अब यूएनडीपी (United Nations Development Programme) के अंतर्गत वॉलेंटियर के तौर पर अपनी सेवाएं देंगे।

रघुनाथ बिरुवा झारखंड के “हो” आदिवासी समुदाय से संबंध रखते हैं और वर्तमान में भुवनेश्वर में इतिहास विषय में पीएचडी शोधकर्ता के रूप में अध्ययनरत हैं। उन्होंने अपनी स्नातकोत्तर की पढ़ाई कोल्हान विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग से पूरी की है और दो बार यूजीसी नेट परीक्षा भी उत्तीर्ण कर चुके हैं।

इतिहास और समाज अध्ययन में गहरी रुचि रखने वाले रघुनाथ बिरुवा ने पश्चिम सिंहभूम क्षेत्र से संबंधित “ट्राइबल माइग्रेशन” जैसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय शोध विषय पर भी काम किया है। उनका यह चयन न केवल जिले बल्कि पूरे झारखंड के लिए गर्व का विषय है।

स्थानीय लोगों और शिक्षकों ने रघुनाथ की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता राज्य के युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समाज सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने के लिए प्रेरित करेगी।

Leave a Reply