मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आमजन व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने की मुलाकात, जनसमस्याओं के समाधान की रखी मांग ।

Spread the love

रांची। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आए आमजन एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की।
इस दौरान मुख्यमंत्री को लोगों ने क्षेत्रीय जनसमस्याओं से अवगत कराया और उनके समाधान के लिए आग्रह किया।

मुलाकात के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के लोहरदगा जिला एवं नगर स्तर के कार्यकर्ताओं ने भी मुख्यमंत्री से संवाद किया। कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और संगठनात्मक विषयों पर विस्तार से चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने सभी को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और विकास एवं कल्याण की दिशा में निरंतर कार्यरत है।

Leave a Reply