राँची में एचईसी की जमीन पर बनेगा कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स और मॉल, घाटे से उबरने की तैयारी ।

Spread the love

राँची। लगातार घाटे में चल रहा एचईसी अपनी खाली पड़ी जमीन पर कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स और मॉल विकसित करने जा रहा है। इस परियोजना के लिए प्रस्तावित स्मार्ट सिटी के बगल में लगभग 28 एकड़ भूमि को चिह्नित किया जा रहा है। इस प्रस्ताव को लेकर सोमवार को एचईसी प्रबंधन और एनबीसीसी के अधिकारियों के बीच एक बैठक भी हुई, जिसमें परियोजना की संभावनाओं और कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई।

एचईसी प्रबंधन से जुड़े सूत्रों के अनुसार, योजना के तहत एनबीसीसी को निर्माण कार्य के लिए भूमि क्षेत्र उपलब्ध कराने पर विचार किया जा रहा है। प्रस्तावित परियोजना में एचईसी खुद मॉल या कॉमर्शियल स्पेस का निर्माण कर सकती है अथवा एनबीसीसी के सहयोग से इसे डेवलप किया जाएगा। इससे एचईसी को नियमित आय का नया स्रोत मिलने की उम्मीद है।

Leave a Reply