
रांची। झारखंड राज्य के सहायक अध्यापक संघ द्वारा शिक्षकों से जुड़ी लंबित समस्याओं के समाधान को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में सहायक अध्यापकों की नियुक्ति, मानदेय, मूल्यांकन तथा प्रमाण-पत्र से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया गया है।
संघ की ओर से बताया गया कि सहायक अध्यापक वर्षों से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन अब तक ठोस समाधान नहीं निकल पाया है। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि आकलन पास सहायक अध्यापकों को अब तक जैक (JAC) के माध्यम से प्रमाण-पत्र जारी नहीं किया गया है, जिससे उन्हें भविष्य में कई तरह की प्रशासनिक और शैक्षणिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सहायक अध्यापक संघ ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से आग्रह किया है कि इन मुद्दों को कैबिनेट प्रस्ताव के माध्यम से शिक्षा सचिव के समक्ष रखा जाए, ताकि जल्द से जल्द सकारात्मक निर्णय लिया जा सके। संघ का कहना है कि अगर समय रहते इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो राज्य की शिक्षा व्यवस्था पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। सहायक अध्यापकों ने सरकार से न्यायसंगत और त्वरित कार्रवाई की मांग की है।