
राँची : चुटिया मेन रोड में फिर तेज रफ्तार का कहर देखा गया।सोमवार की देर रात करीब एक बजे नशे की हालत में कार चालक जिसका गाड़ी नंबर है JH-01FB-5790 WagonR वाले ने दूसरे खड़ी कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतना जोरदार था की आस-पास के लोग आवाज सुनकर जग गए।लोग जब तक गाड़ी के पास पहुँचे कार चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर लिया।इस मामले में दुकानदार ने बताया कि उनकी कार दुकान के आगे सेड में खड़ी थी।रात में आवाज सुनकर बाहर निकले थे एक दूसरी कार ने जोरदार टक्कर मार दी।वहीं चालक नशे में था लोगों की भीड़ जुटता देखकर कार चालक भाग गया।

