
रांची: नए साल की शुरुआत झारखंडवासियों के लिए बड़ी सौगात लेकर आने वाली है। राज्य में चार महत्वपूर्ण एक्सप्रेस-वे और फोर लेन सड़क परियोजनाओं पर तेजी से काम पूरा किया जा रहा है, जिससे राज्य की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा। इन परियोजनाओं पर कुल 5685 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं और अधिकतर कार्य अंतिम चरण में हैं।
सबसे अहम परियोजना ओआरमांझी–गोला एक्सप्रेस-वे है, जिस पर करीब 1215 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इस 28 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे के चालू होने के बाद ओआरमांझी से गोला की दूरी महज 20 मिनट में तय की जा सकेगी, जबकि अभी इसमें लगभग 45 मिनट का समय लगता है।
वहीं, गोला–सरना फोर लेन सड़क परियोजना पर करीब 1500 करोड़ रुपये की लागत से कार्य चल रहा है। यह सड़क पहले सिंगल लेन थी, जिससे अक्सर जाम की समस्या बनी रहती थी। फोर लेन बनने के बाद पलामू और आसपास के इलाकों में आवागमन आसान होगा।
इसके अलावा देवघर–बासुकीनाथ फोर लेन सड़क पर 1450 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। यह सड़क धार्मिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। इसके बन जाने से श्रद्धालुओं को देवघर और बासुकीनाथ धाम पहुंचने में काफी सुविधा मिलेगी, खासकर सावन मेले के दौरान।
वहीं महगामा–हंसडीहा फोर लेन सड़क का कार्य भी लगभग पूरा होने वाला है। करीब 1500 करोड़ रुपये की लागत से बन रही यह सड़क पर्यटन, व्यापार और खनिज लॉजिस्टिक्स को नया बल देगी।
इन सभी परियोजनाओं के पूरा होने से न सिर्फ राज्य की सड़क कनेक्टिविटी मजबूत होगी, बल्कि व्यापार, पर्यटन और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। सरकार का दावा है कि नए साल की शुरुआत के साथ ही आम जनता को इन परियोजनाओं का सीधा लाभ मिलने लगेगा।