चर्च प्रतिनिधियों ने की शिष्टाचार भेंट, क्रिसमस की शुभकामनाओं से गूंजा सौहार्द का संदेश ।

Spread the love

क्रिसमस पर्व के अवसर पर आपसी सौहार्द, शांति और भाईचारे का संदेश देते हुए जीईएल चर्च, एनडब्ल्यू जीईएल चर्च, सीएनआई चर्च एवं पेंटीकॉस्टल चर्च के पुरोहितों तथा यूथ लीडर्स ने शिष्टाचार भेंट कर क्रिसमस की बधाई दी।


इस अवसर पर जीईएल चर्च, एनडब्ल्यू जीईएल चर्च, सीएनआई चर्च एवं पेंटीकॉस्टल चर्च से जुड़े धर्मगुरुओं और युवा नेतृत्व ने क्रिसमस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रेम, सेवा और करुणा के मूल्यों को आत्मसात करने का आह्वान किया।


प्रतिनिधियों ने कहा कि क्रिसमस केवल एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि समाज में शांति, आपसी भाईचारा और मानवता को मजबूत करने का अवसर है। उन्होंने युवाओं से सामाजिक समरसता, सकारात्मक सोच और सेवा कार्यों में सक्रिय भागीदारी की अपील की।


शिष्टाचार भेंट के दौरान सौहार्दपूर्ण वातावरण देखने को मिला और सभी ने एक-दूसरे को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए समाज में अमन-चैन और खुशहाली की कामना की।

Leave a Reply