
रिम्स जैसा हाल अब रातु थाना क्षेत्र के डेम साइड नवा सोसो में देखने को मिल रहा है। यहां रजिस्ट्री की हुई जमीन पर अब बुलडोजर चलने की तैयारी है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस जमीन पर कार्रवाई की बात हो रही है, वह पूरी तरह रजिस्टर्ड है और वर्षों से लोग यहां रह रहे हैं। बावजूद इसके प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक डेम साइड क्षेत्र को लेकर पहले से ही

सरकारी दावों और जमीन स्वामित्व को लेकर विवाद चल रहा है। अब अचानक बुलडोजर की कार्रवाई की सूचना से लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। प्रभावित परिवारों ने प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाए हैं और कहा है कि अगर जमीन रजिस्ट्री की है तो फिर कार्रवाई किस आधार पर की जा रही है। लोगों ने न्याय की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

वहीं प्रशासन का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और सरकारी रिकॉर्ड के आधार पर ही आगे की कार्रवाई होगी।अब बड़ा सवाल यह है कि क्या रजिस्ट्री की हुई जमीन पर सच में बुलडोजर चलेगा, या फिर लोगों को राहत मिलेगी?
फिलहाल नवा सोसो इलाके में डर, आक्रोश और असमंजस का माहौल बना हुआ
