नए साल से पहले बड़ी सौगात: 30 दिसंबर को जेएसएससी सीजीएल सफल अभ्यर्थियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र ।

Spread the love

रांची से छात्रों के हित में एक बड़ी और राहत भरी खबर सामने आ रही है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की सीजीएल परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को सरकार नए साल से पहले बड़ा तोहफा देने जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, 30 दिसंबर 2025 को रांची के मोराबादी मैदान में एक भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा, जहां हेमंत सोरेन स्वयं **झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) सीजीएल परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। कार्यक्रम दोपहर करीब 2 बजे शुरू होने की संभावना है।

यह नियुक्ति प्रक्रिया लंबे समय से चल रहे कानूनी विवादों के बाद पूरी हो पाई है। गौरतलब है कि 3 दिसंबर को झारखंड हाईकोर्ट के निर्देश के बाद JSSC ने 8 दिसंबर को सीजीएल परीक्षा का परिणाम जारी किया था। इसके बाद बीते 5–6 दिनों में युद्ध स्तर पर सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी की गई।


कितने अभ्यर्थियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र?


सीजीएल परीक्षा में कुल 2025 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे, जिनमें से नेपाल यात्रा से जुड़े विवाद के कारण 10 अभ्यर्थियों का परिणाम फिलहाल रोका गया है। ऐसे में लगभग 2015 सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।


पदवार चयन का विवरण:


सहायक सचिवालय पदाधिकारी (ASO) – 847
कनिष्ठ सचिवालय सहायक – 293
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी – 170
प्लानिंग असिस्टेंट – 04
प्रखंड कल्याण पदाधिकारी – 191
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी – 249
अंचल निरीक्षक (कानूनगो) – 178


सरकार की मंशा स्पष्ट है—सुप्रीम कोर्ट में लंबित याचिकाओं पर सुनवाई या संभावित स्थगन से पहले सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति देकर वर्षों से चले आ रहे इस मामले को निर्णायक रूप से समाप्त किया जाए।


हाल के दिनों में JPSC सहित अन्य परीक्षाओं में भी तेज़ी से नियुक्ति पत्र बांटे गए हैं। इससे यह संकेत मिलता है कि राज्य सरकार अब भर्ती प्रक्रिया को स्ट्रीमलाइन करने और युवाओं में भरोसा बहाल करने की दिशा में गंभीर है।


नए साल से ठीक पहले नियुक्ति पत्र मिलने से हजारों परिवारों में खुशी की लहर है। यह नियुक्ति न केवल युवाओं के जीवन में नया अध्याय खोलेगी, बल्कि प्रशासन को भी नई ऊर्जा और जिम्मेदार अधिकारी प्रदान करेगी।

Leave a Reply