राँची नगर निगम की बड़ी पहल: बड़ा तालाब और छोटा तालाब का ड्रोन सर्वे, अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई के निर्देश ।

Spread the love

रांची : राँची नगर निगम द्वारा शहर के प्रमुख जलस्रोतों के संरक्षण और सुव्यवस्थित विकास को लेकर एक अहम पहल की गई है। इसी क्रम में नगर निगम के प्रशासक श्री सुशांत गौरव ने आज विवेकानंद सरोवर (बड़ा तालाब) का पुनः क्षेत्र भ्रमण एवं विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान ड्रोन सर्वेक्षण से प्राप्त चित्रों का Municipal Survey (MS) मैप्स के साथ मिलान कर पूरे तालाब क्षेत्र का भौतिक सत्यापन किया गया। इसके साथ ही तालाब और आसपास के क्षेत्रों में चारों दिशाओं में स्थल पर मापी कराई गई, जिससे वास्तविक स्थिति का सटीक और तथ्यपरक आकलन संभव हो सका।

संयुक्त सर्वेक्षण में यह स्पष्ट हुआ कि कुल 53 एकड़ 22 डिसमिल में फैले बड़े तालाब परिसर में से लगभग 46 एकड़ क्षेत्र वास्तविक जल क्षेत्र (Water Body) है। शेष लगभग 8 एकड़ क्षेत्र में सड़क, शौचालय, पार्क, 3 एमएलडी क्षमता का एसटीपी (STP) सहित अन्य सार्वजनिक संरचनाएं स्थित हैं। इस आकलन से तालाब की वास्तविक सीमा, वर्तमान उपयोग और संरचनात्मक स्थिति की स्पष्ट तस्वीर सामने आई है।
निरीक्षण के दौरान प्रशासक महोदय ने निर्देश दिया कि तालाब क्षेत्र में अतिक्रमण करने और गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी एवं विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही तालाब परिसर को स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए आवश्यक सिविल एवं विकासात्मक कार्य शीघ्र शुरू किए जाएंगे, ताकि यह क्षेत्र नागरिकों के लिए एक बेहतर सार्वजनिक स्थल के रूप में विकसित हो सके।

इसके पश्चात प्रशासक महोदय ने छोटा तालाब का भी स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तालाब के आसपास के मार्गों पर किए गए अवैध अतिक्रमणों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने तथा छोटे तालाब के सौंदर्यकरण एवं पर्यावरणीय संरक्षण के लिए आवश्यक कार्य योजनाएं तैयार करने के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर प्रशासक महोदय ने कहा कि शहर के जलस्रोत केवल जल संरचनाएं नहीं, बल्कि पर्यावरणीय संतुलन, शहरी सौंदर्य और नागरिकों की जीवन गुणवत्ता से सीधे जुड़े हुए हैं। नगर निगम इन जलाशयों को अतिक्रमण-मुक्त रखते हुए उन्हें स्वच्छ, संरक्षित और आकर्षक सार्वजनिक स्थलों के रूप में विकसित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply