
धनबाद जिले के महुदा पंचायत भवन में आज 29 दिसंबर 2025 को झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिवंगत सिद्दीकी शेख की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर झारखंड सरकार के मुख्य सचेतक सह टुंडी विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक मथुरा महतो एवं बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक शत्रुघ्न महतो विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत दिवंगत सिद्दीकी शेख के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर की गई। इस दौरान उपस्थित सहायक अध्यापकों एवं अतिथियों ने नम आंखों से अपने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष को श्रद्धांजलि दी।
सभा की अध्यक्षता धनबाद जिला अध्यक्ष अशोक चक्रवर्ती ने की, जबकि संचालन प्रदेश कोषाध्यक्ष छोटन राम द्वारा किया गया।

श्रद्धांजलि सभा के दौरान झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के राज्य, जिला एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से माननीय विधायकों को मांग पत्र सौंपा। इसमें सरकार के साथ 14 दिसंबर 2021 एवं 28 अगस्त 2024 को हुए समझौतों को अब तक लागू नहीं किए जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की गई।

सहायक अध्यापकों ने एक स्वर में मांग उठाई कि—
आकलन परीक्षा को टेट (TET) के समतुल्य दर्जा दिया जाए
वेतनमान के समतुल्य मानदेय भुगतान सुनिश्चित किया जाए
मृत सहायक अध्यापकों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति दी जाए
सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष की जाए
सभा को संबोधित करते हुए विधायक मथुरा महतो ने कहा कि सहायक अध्यापकों की सभी मांगें जायज हैं और वे सरकार के साथ हुए समझौतों को लागू कराने के लिए मुख्यमंत्री से बातचीत करेंगे।
वहीं विधायक शत्रुघ्न महतो ने आश्वासन दिया कि आगामी विधानसभा सत्र में वे सहायक अध्यापकों की मांगों को मजबूती से सदन में उठाएंगे।

कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष दिलशाद अंसारी, महासचिव विकास चौधरी, प्रधान सचिव सुमन कुमार सहित राज्यभर से आए पदाधिकारी, जिला एवं प्रखंड प्रतिनिधि, बड़ी संख्या में सहायक अध्यापक-अध्यापिकाएं तथा दिवंगत सिद्दीकी शेख के परिजन उपस्थित रहे।
सभा के अंत में संगठन ने स्पष्ट किया कि जब तक सहायक अध्यापकों की लंबित मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।