तदाशा मिश्र बनीं नियमित डीजीपी, अधिसूचना जारी

Spread the love

रांची :  झारखंड पुलिस की कमान अब पूरी तरह महिला आईपीएस अधिकारी तदाशा मिश्र के हाथों में आ गई है। राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर 1994 बैच की आईपीएस अधिकारी तदाशा मिश्र को डीजीपी के पद पर नियमित रूप से नियुक्त कर दिया है। अब तक प्रभारी डीजीपी के रूप में जिम्मेदारी संभाल रहीं तदाशा मिश्र को राज्यपाल के आदेश से यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है। उनकी नियुक्ति डीजीपी चयन एवं नियुक्ति नियमावली-2025 के तहत की गई है। 29 दिसंबर 2025 को संशोधित प्रावधानों के आलोक में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना जारी की। सरकार के अवर सचिव अजीत कुमार सिंह द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि तदाशा मिश्र को पूर्णकालिक डीजीपी के रूप में पदस्थापित किया गया है।


तदाशा मिश्र को एक अनुशासित, सख्त और संवेदनशील अधिकारी के रूप में जाना जाता है। प्रभारी डीजीपी रहते हुए उन्होंने राज्य की कानून-व्यवस्था को मजबूत करने, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने और पुलिस प्रशासन में आपसी समन्वय पर विशेष ध्यान दिया। साल के अंतिम दिनों में लिया गया यह फैसला झारखंड पुलिस में स्थिरता और निरंतरता का संकेत माना जा रहा है। नए साल में पुलिसिंग को नई दिशा और प्रशासन को अधिक गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Leave a Reply