खरसावां गोलीकांड की 78वीं शहादत दिवस पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि ।

Spread the love

सरायकेला-खरसावां : खरसावां गोलीकांड की 78वीं शहादत दिवस के अवसर पर सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां स्थित शहीद पार्क में राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने शहीद स्मारक (शहीद बेदी) एवं वीर शहीद केरसे मुंडा चौक स्थित शहीद स्मृति-चिह्न पर पुष्प अर्पित कर अमर वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

https://youtu.be/BaYM6eHYVaI?si=kX-0rp8ScWdI4M-u

इस अवसर पर मंत्री श्री दीपक बिरुवा, सांसद श्रीमती जोबा मांझी, विधायक श्री दशरथ गगराई, विधायक श्री सुखराम उरांव, विधायक श्रीमती सविता महतो, विधायक श्री जगत मांझी तथा पूर्व विधायक श्री लक्ष्मण टुडू सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर खरसावां के अमर वीरों के प्रति नमन किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि खरसावां के शहीदों का बलिदान झारखंड के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित है। उनका संघर्ष आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा। सरकार शहीदों के सम्मान और उनके आदर्शों को जीवित रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम के दौरान श्रद्धा, सम्मान और स्मरण का वातावरण बना रहा। स्थानीय नागरिकों ने भी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर शहीदों को नमन किया।

Leave a Reply