कचहरी रोड की आरआईटी बिल्डिंग जर्जर, 42 कमरों में चल रहे दफ्तर-दुकानें, बड़े हादसे का खतरा ।

Spread the love

राँची : कचहरी रोड स्थित तीन मंजिला आरआईटी (RIT) बिल्डिंग की हालत दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है। भवन पूरी तरह जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है, इसके बावजूद यहां अब भी दर्जनों कार्यालय और दुकानें संचालित की जा रही हैं। यह स्थिति किसी बड़े हादसे को खुला निमंत्रण दे रही है, लेकिन जिम्मेदार विभागों की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।


जानकारी के अनुसार, आरआईटी बिल्डिंग में कुल 42 कमरे हैं। ग्राउंड फ्लोर पर कृषि से संबंधित कई दुकानें संचालित हो रही हैं, जहां रोजाना बड़ी संख्या में लोग आते-जाते हैं। वहीं, ऊपरी मंजिलों पर विभिन्न संगठनों और कार्यालयों का संचालन किया जा रहा है।


स्थानीय लोगों और भवन में कार्यरत लोगों का कहना है कि दीवारों में दरारें पड़ चुकी हैं, प्लास्टर झड़ रहा है और छत से मलबा गिरने का खतरा बना रहता है। इसके बावजूद न तो भवन को खाली कराया गया है और न ही इसकी मरम्मत को लेकर कोई स्पष्ट योजना सामने आई है।


सबसे चिंताजनक बात यह है कि यदि किसी भी समय कोई दुर्घटना होती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी किसकी होगी, यह सवाल बना हुआ है। अब देखना यह है कि प्रशासन समय रहते इस जर्जर भवन को लेकर क्या कदम उठाता है या किसी बड़े हादसे के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply