खूंटी जिला बंद: आदिवासी अस्मिता पर हमले के खिलाफ शांतिपूर्ण जनआक्रोश

Spread the love

खूंटी जिले में पड़हा राजा सोमा मुंडा की सरेआम गोली मारकर हत्या के विरोध में आदिवासी संगठनों और समाज की ओर से 8 जनवरी 2025 को खूंटी जिला बंद का आह्वान किया गया है। यह बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण और स्वैच्छिक बताया गया है।


आदिवासी समाज ने इस घटना को अपनी परंपरा, स्वशासन व्यवस्था और अस्मिता पर सीधा हमला करार दिया है। समाज का कहना है कि यह केवल एक व्यक्ति की हत्या नहीं, बल्कि पूरे आदिवासी समाज को दी गई चुनौती है। घटना के कई दिन बीत जाने के बावजूद अब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में भारी आक्रोश है।


आयोजकों ने कहा कि प्रशासन की इस निष्क्रियता के खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से विरोध दर्ज कराया जा रहा है। बंद के दौरान किसी भी प्रकार की हिंसा, जबरदस्ती या तोड़फोड़ नहीं की जाएगी।


प्रमुख माँगें

हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी
मामले की उच्चस्तरीय अथवा एसआईटी जाँच
पीड़ित परिवार को सुरक्षा और उचित मुआवज़ा


आदिवासी समाज ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अब केवल श्रद्धांजलि से काम नहीं चलेगा, बल्कि न्याय सुनिश्चित होना चाहिए। साथ ही प्रशासन से अपील की गई है कि मामले में शीघ्र कार्रवाई कर दोषियों को कानून के कठघरे में लाया जाए, ताकि लोगों का भरोसा बहाल हो सके।

Leave a Reply