
सरायकेला-खरसावां। जिले के लिए स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की गई। नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में MBBS प्रथम बैच के शुभारंभ कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर का निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा भी लिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के पहले बैच की पढ़ाई शुरू होने के साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नया अध्याय प्रारंभ हुआ है। उन्होंने संस्थान से जुड़े सभी सदस्यों को इस पहल के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि यह प्रयास आने वाली पीढ़ियों को सही दिशा देने का कार्य करेगा, जो अत्यंत सराहनीय है।

मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा का बेहतर अवसर मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार समय-समय पर संस्थान के प्रबंधन एवं शिक्षकों के संपर्क में रहेगी, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में संयुक्त रूप से कार्य किया जा सके।

उन्होंने कहा कि सरायकेला जैसे जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना और यहां विद्यार्थियों का शिक्षा ग्रहण करना, क्षेत्र में एक सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण का निर्माण करेगा। इससे न केवल चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित होगी।

मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भविष्य में झारखंड के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूती प्रदान करेगा और चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में एक आदर्श संस्थान के रूप में अपनी पहचान बनाएगा।


