9वें दिन भी अंश–अंशिका का सुराग नहीं, जनाक्रोश चरम पर; 11 जनवरी को संपूर्ण एचईसी औद्योगिक क्षेत्र बंद का ऐलान ।

Spread the love

रांची | मौसीबाड़ी मल्लारकोचा खटाल से 2 जनवरी को लापता हुए 5 वर्षीय अंश और 4 वर्षीय अंशिका का 9वें दिन भी कोई सुराग नहीं मिलने से क्षेत्र में जनाक्रोश चरम पर पहुंच गया है। प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आने के कारण लोगों में आक्रोश और निराशा लगातार बढ़ती जा रही है।


अंश–अंशिका की सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर शनिवार को अंश–अंशिका बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले भारी संख्या में लोगों ने मशाल जुलूस निकाला। यह मशाल जुलूस मौसीबाड़ी खटाल से प्रारंभ होकर झोपड़ी मार्केट, सेक्टर–2 मार्केट और पुराना विधानसभा होते हुए बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया।

मशाल जुलूस का नेतृत्व राजद नेता एवं संघर्ष समिति के संयोजक कैलाश यादव ने किया। इस दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों, समितियों एवं क्षेत्र के हजारों लोग शामिल हुए। शहर के अलग–अलग इलाकों से जुलूस को व्यापक समर्थन मिला।


सभा को संबोधित करते हुए कैलाश यादव ने कहा कि 9 दिन बीत जाने के बावजूद बच्चों का कोई सुराग नहीं मिलना बेहद चिंताजनक है। परिजन लगातार तनाव और मायूसी के दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब जनाक्रोश को रोक पाना संभव नहीं है और यह आंदोलन जनांदोलन का रूप ले चुका है।


संघर्ष समिति ने अंश–अंशिका की सकुशल वापसी की मांग को लेकर 11 जनवरी 2026 (रविवार) को संपूर्ण एचईसी औद्योगिक क्षेत्र बंद का आह्वान किया है। यह बंद सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा, जिसमें बाजार, हाट, दुकानें, ऑटो एवं अन्य वाहन बंद रहेंगे।


बंद के दौरान परिजन, समाज एवं समिति के सदस्य शांतिमार्च के माध्यम से लोगों से सद्भावना और समर्थन की अपील करेंगे। शांतिमार्च सुबह 10 बजे सेक्टर–2 पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास एकत्र होकर सेक्टर–2 पुराने ओपीडी गोलचक्कर तक जाएगा।

बंद और शांतिमार्च को सफल बनाने के लिए धुर्वा, जगन्नाथपुर एवं सेक्टर–2 क्षेत्रों में तीन विशेष टीमें गठित की गई हैं, जो क्षेत्रवार शांतिमार्च करते हुए सभी को गोलचक्कर स्थल पर एकत्र करेंगी।


संघर्ष समिति ने प्रशासन से अपील की है कि बच्चों की बरामदगी के लिए त्वरित और ठोस कार्रवाई की जाए, ताकि परिजनों को न्याय मिल सके और क्षेत्र में शांति बहाल हो।

Leave a Reply