
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज मुख्यमंत्री आवासीय परिसर, रांची में दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी की 82वीं जयंती के अवसर पर दैनिक जागरण द्वारा प्रकाशित “दिशोम गुरु कॉफी टेबल बुक” का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी को नमन करते हुए उनके संघर्ष, त्याग और बलिदान को स्मरण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कॉफी टेबल बुक गुरुजी के जीवन, विचारों और राजनीतिक योगदान का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसमें उनके संघर्षशील जीवन, जनसेवा के प्रति समर्पण तथा समाज के उत्थान के लिए किए गए कार्यों का सजीव और प्रेरणादायी वर्णन किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की जनता इस पुस्तक के माध्यम से दिशोम गुरु के विचारों और उनके जीवन से प्रेरणा प्राप्त कर सकेगी। उन्होंने इस महत्वपूर्ण प्रकाशन के लिए दैनिक जागरण के प्रयासों की सराहना करते हुए संस्था से जुड़े सभी सदस्यों को बधाई दी तथा नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं भी प्रेषित कीं।

इस अवसर पर दैनिक जागरण के महाप्रबंधक श्री परितोष झा, संपादक श्री शशि शेखर, मार्केटिंग हेड श्री धर्मेंद्र कुमार, ब्यूरो चीफ श्री प्रदीप सिंह सहित दैनिक जागरण के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


