
13 दिनों से लापता मासूम भाई-बहन अंश और अंशिका को लेकर बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। दोनों बच्चों का सुराग मिल गया है और उन्हें रामगढ़ जिले के चितरपुर इलाके से बरामद कर लिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, लापता अंश-अंशिका रामगढ़ के चितरपुर क्षेत्र में ही मौजूद थे। बच्चों की लोकेशन की पुष्टि होते ही प्रशासन हरकत में आया और उन्हें सुरक्षित लाने के लिए रांची से पुलिस अधीक्षक (SP) मौके के लिए रवाना हो चुके हैं।

पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि बच्चों को किन परिस्थितियों में वहां रखा गया था और इसके पीछे क्या वजह थी।
राँची एसएसपी राकेश रंजन के नेतृत्व में राँची पुलिस की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पिछले 13 दिनों से लापता हुए दो भाई बहन अंश और अंशिका को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. दोनों बच्चे को रांची पुलिस की विशेष टीम ने रामगढ़ जिले के चितरपुर से बरामद किया है. साथी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.