बजट 2026-27 की तैयारी, नगर विकास व पर्यटन पर मंथन ।

Spread the love

रांची | राज्य सरकार द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष 2026–27 के बजट की तैयारी के तहत बजट पूर्व कार्यशालाओं का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को नगर विकास एवं पर्यटन प्रक्षेत्र से जुड़े विषयों पर एक महत्वपूर्ण बजट पूर्व कार्यशाला का आयोजन प्रोजेक्ट भवन स्थित एनेक्सी सभागार में किया गया।

इस कार्यशाला में नगर विकास, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री श्री सुदिव्य कुमार ने सहभागिता की। उन्होंने विशेषज्ञों द्वारा प्रस्तुत सुझावों को गंभीरता से सुना और कहा कि बजट निर्माण की प्रक्रिया में सभी हितधारकों, विशेषज्ञों एवं विभागों की भागीदारी राज्य के समावेशी और संतुलित विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है।

कार्यशाला के दौरान शहरी अधोसंरचना को मजबूत करने, नागरिक सुविधाओं के विस्तार, स्मार्ट सिटी से जुड़े मुद्दों तथा पर्यटन क्षेत्र की अपार संभावनाओं के प्रभावी उपयोग पर विस्तृत चर्चा की गई। विशेषज्ञों ने अपने अनुभवों के आधार पर व्यावहारिक और विकासोन्मुख सुझाव प्रस्तुत किए।
सरकार ने स्पष्ट किया कि इस बजट पूर्व कार्यशाला में प्राप्त सभी महत्वपूर्ण सुझावों को आगामी वित्तीय वर्ष 2026–27 के बजट में सम्मिलित करने पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।

वहीं, बजट पूर्व कार्यशाला के द्वितीय दिवस दिनांक 16 जनवरी 2026 को शिक्षा प्रक्षेत्र से संबंधित विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

Leave a Reply