राँची खिजरी विधानसभा के अनगडा प्रखण्ड के नवागढ पंचायत के बदरी अम्बाटुंगरी व नामकुम प्रखंड के जाराटोली बडकुम्बा गांव बडाम पंचायत में “सोहराइ जतरा महोत्सव-2023” का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में “आदिवासी सेना” के केंद्रीय अध्यक्ष, अजय कच्छप मौजूद थे।कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्य अतिथि द्वारा रिबन काटकर किया गया।

अवसर पर मुख्य अतिथि अजय कच्छप ने अपने संबोधन में कहा कि, बहुत जल्द अनगडा और ओरमांझी में बनेगा जतरा खूटा। पूरा झारखंड प्रदेश जल जंगल जमीन से घीरा हुआ प्रदेश है जिसमें धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा जैसे दिग्गज जन्म लिया और जल,जंगल,जमीन,भाषा,संस्कृतिक एवं पूर्वजो से प्राप्त धरोहर को बचाए रखने के लिए अंग्रेजो के बिरुद्ध जंग छेड़ना पड़ा और लड़ना पड़ा। छोटानागपुर के जल जंगल जमीन की रक्षा के लिए ब्रिटिश साम्राज्य से CNT Act जैसे मजबूत कानून मिला।

जिसके परिणामस्वरूप आज हम आदिवासी-मूलवासियों के प्रयाप्त जल जंगल जमीन है। कार्यक्रम में आदिवासी सेना के केंद्रीय सचिव-मनसा बड़ाईक,संगठन सचिव-सुमन लोहरा,मीडिया प्रभारी-संजय लोहरा,सामाजिक संगठन आदिवासी लोहरा समाज मुख्य संरक्षक सह झारखंड आंदोलनकारी-अशोक लोहरा,जितराम बेदिया,तापेश्वर महतो,किशुन बुकूड़वार,राजेश टोप्पो आदि उपस्थित थे।