छठ में भी 89वे दिन धरने पर है पारा शिक्षक ।

Spread the love

राजभवन के सामने सरकारी शिक्षक बनने के पूर्ण अर्हता रखने वाले टेट पास सहायक अध्यापक (सहायक अध्यापक समन्वय समिति ) के बैनर तले अनिश्चितकालीन आमरण अनशन सह धरना प्रदर्शन का 89वां दिन भी जारी है!

प्रदेश संरक्षक प्रमोद कुमार ने कहा कि इस पावन पर्व छठ पूजा में भी आज हम आंदोलन में है! चुकि इंडिया गठबंधन की सरकार की हर नुमाइयेदे सिर्फ आश्वासन देकर चुपचाप बैठे है और हम टेट पास पारा शिक्षक भी उम्मीद में बैठे है कि सरकार वेतनमान की अपनी वादा पूरा करेगी ।

बिहार में I.N.D.I.A की गठबंधन की सरकार वेतनमान के बाद 4 लाख पारा शिक्षको को राज्यकर्मी की दर्जा देने की घोषणा कर दी है परन्तु झारखण्ड में वही I.N.D.I.A की गठबंधन की सरकार वेतनमान देने पर ठोस पहल तक नही कर पा रही है इसलिए सरकार जल्द वेतनमान देने का घोषणा करे अन्यथा टेट पास पारा शिक्षको द्वारा सरकार की वर्षगांठ में जोरदार विरोध किया !

मुख्तार अंसारी ने कहा कि छठ जैसे महान पर्व में अपनी मुख्य मांग वेतनमान को लेकर बैठे लेकिन आज 89दिन बीत जाने के बाद भी सरकार कोई सुध नहीं ले रही सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा निश्चित रूप से आने वाले 29दिसंबर को सरकार जब 4वी वर्ष गांठ मनाएंगे तो उस समय घोर विरोध का सामना करना पड़ेगा ।

सिलोन भारती ने कहा सरकार हर जगह यह कहती फिरती है की पारा शिक्षक का सारा समस्या को दूर कर लिया गया है जो केवल बकवास है । अगर सारा समस्या का हल कर देती तो फिर आज इस महापर्व छठपूजा में टेट पास सहायक अध्यापक राज भवन के सामने धरना पर क्यों बैठा हुआ है? इसलिए सरकार से मांग करते हैं कि जल्द हमारी मांगो को पूरा करें !

आज के धरने में सिलौन कुमार, भारती, विमलेश कुमार, जितेंद्र प्रसाद, आशा कुमारी, संगीता महतो, चंद्रदेव महतो, मुश्ताक अंसारी, राजेंद्र महतो, रविंद्र सिंह, रामेश्वर महतो, हरिलाल महतो, जयकरण महतो, अरुण महतो, सुरेंद्र महतो, भुवनेश्वर महतो इत्यादि लोग उपस्थित हुए ।

Leave a Reply