धूमधाम से मनाई गयी देवउठान एकादशी ।

Spread the love

बाबा विद्यापति स्मारक समिति के कार्यलय मे धूमधाम से देवउठान एकादशी सह स्थापना दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम बाबा विद्यापति की प्रतिमा पर माल्यार्पन् कर बाबा विद्यापति रचित आरती जय जय भैरवी असुर भयावानी गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।

उसके बाद पंडित मुकेश झा शास्त्री द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा का आरंभ हुआ। कार्यक्रम में मृत्युंजय झा, संतोष मिश्रा,बिन्दु झा, हेमंत झा, मोहित नारायण झा, डॉ पंकज रॉय, अम्रेंद्र आज़ाद, अनूप झा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply