रांची: जेसीआई के नए कार्यकाल के लिए नई टीम का चयन मतदान के माध्यम से किया गया। इस चुनाव में संस्था के सदस्यों ने अपना मताधिकार का प्रयोग कर जेसी विक्रम चौधरी को नया अध्यक्ष चुना। इस चुनाव में सभी पूर्व अध्यक्ष व पूर्व सचिव उपस्थित थे।

नई टीम में 6 उपाध्यक्ष जेसी अभिषेक जैन, जेसी निशांत मोदी, जेसी पियूष केडिया, जेसी रवि आनंद, जेसी साकेत अग्रवाल, जेसी तरुण अग्रवाल, सचिव जेसी मयंक अग्रवाल, सह सचिव जेसी कौशल मुरारका, कोषाध्यक्ष जेसी नटवर बाजोरिया को चुना गया। साथ ही संस्था के 20 नए निदेशकों का भी चुनाव हुआ। जिसमें आदित्य जालान,अक्षत अग्रवाल, अनुभव अग्रवाल, अंकित मोदी, अंकित अग्रवाल, अमन सिंघानिया, अमन पोद्दार, दीपक पटेल, मनदीप सिंह, मोहित बगला, प्रवीण अग्रवाल आदि को चुना गया।
चुनाव प्रक्रिया पूर्व अध्यक्ष जेसी सौरभ शाह की अध्यक्षता में गठित टीम की देखरेख में हुई।