झारखंड: झामुमो के वरिष्ठ विधायक लोबिन हेंब्रम ने पुराना विधानसभा स्थित अपने सरकारी आवास में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि, राज्य में मजदूरों छात्र नौजवानों को झारखंड सरकार रोजगार देने में विफल साबित हुई है। मजदूरों का पलायन जारी है। इसका जीता जागता उदाहरण उत्तराखंड के उत्तरकाशी में झारखंड के 15 मजदूर जीवन मरण के 17 दिन तक झेल कर राज्य वापस लौटने वाले हैं ।

सरकार के अधिकारी के नेतृत्व में मजदूरों को लाने हेतु उत्तराखंड गए है। विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने मांग की है की उत्तराखंड से लौटने वाले प्रत्येक मजदूरों को झारखंड सरकार 15-15 लाख रुपए व इनकी नियोजन की व्यवस्था करें।