रिम्स के डेंटल कॉलेज पीडोडोंटिक डिपार्टमेंट में पीडोडोंटिक दिवस मनाया गया। दांतों की सही देखभाल को लेकर जानकारी दी गई । बाल दंत रोग विशेषज्ञ डॉ निशिता, डॉ स्वाती, डॉ सायनी डॉ संगीता हीमोफीलिया सोसायटी से विशेष रूप से आए बच्चों का चेक-अप व इलाज किया।
इस दिवस पर एक ड्राइंग कंपटीशन भी सभी इलाज के लिए आए बच्चों से कराया गया। सभी बच्चों को टूथपेस्ट और स्टेशनरी सेट गिफ्ट किया गया। मौके पर शालिनी, शुभम, शालिनी, अनिकेत, संस्कार, अदिति, आस्था, अनामिका आदि उपस्थित थे।