16 दिसंबर को राज्य के टेट पास सहायक अध्यापक करेंगे मुख्यमंत्री आवास घेराव संजय मेहता।

Spread the love

राजभवन रांची में राजभवन के समक्ष झारखंड राज्य टेट पास समन्वय समिति के बैनर तले चल रहे अनिश्चितकालीन धरना में सैकड़ो टेट पास पारा सहायक अध्यापक उपस्थित हुए और एक मांग वेतनमान की आवाज को बुलंद किया इस धरणा में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव संजय मेहता उपस्थित हुए।

बता दे कि धरना का 104 दिन हो गया लेकिन सरकार के तरफ से अभी भी कोई ठोस पहल नहीं किया जाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है सत्ता दल के विधायक मंत्री और गठबंधन सरकार के सभी केंद्रीय कार्यालय को टेट पास शिक्षकों ने घेरा और अपने आवाज को जोरदार तरीके से उन लोगों के पास रखा सारे लोग का एक ही कहना है कि आपकी मांग जायज है आपको वेतनमान मिलना चाहिए मैं आपकी मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखूंगा ज्ञात होगी अभी शिक्षा मंत्री के प्रभार में माननीय मुख्यमंत्री स्वयं हैं पर में जब स्वर्गीय जगन्नाथ महतो शिक्षा मंत्री थे तो टेट पास साथियों को अस्वस्थ किया था कि आपको वेतनमान मिलेगी इसके लिए उच्च स्तरीय बैठक भी करवाए थे और बैठक में यह अनुशंसा भी हुई थी की टेट पास को वेतनमान मिलना चाहिए साथ ही साथ कोई विधि अड़चन ना हो उसके लिए महाधिवक्ता का राय भी लिया गया था उनका भी रिपोर्ट पारा शिक्षकों के वेतनमान देने का है पारा शिक्षक सारी अहर्ता रखते हुए भी 104 दिन से धरना में बैठे हुए हैं इसको जल्द से जल्द सरकार को संज्ञान में लेना चाहिए।

धरना कार्यक्रम में टेट सफल सहायक अध्यापक के प्रदेश महासचिव संजय मेहता, चंदन ठाकुर, मनीष ठाकुर ,मनोज सोनी, अशोक पासवान, अर्जुन कुशवाहा, कृष्ण देव राणा, कुलदीप प्रसाद, तुलेश्वर प्रसाद, जयप्रकाश नारायण, शंकर दयाल राणा ,प्रकाश यादव ,सीताराम यादव इत्यादि सैकड़ो सहायक अध्यापक इस धरना में शामिल हुए।

Leave a Reply