मोराबादी मैदान में होगा झारखंडी महाजतरा का भव्य आयोजन।

Spread the love

32 जनजातीय समुदाय के एक लाख लोगों का होगा जमावड़ा

32 प्रकार के गीत संगीत से गूंजेगा झारखंड

राजधानी राँची के धूमकुड़िया भवन में आदिवासी सामाजिक अगुवा अंतू तिर्की के अध्यक्षता में एक बैठक की गई। इस कार्यक्रम में बताया गया कि अपनी पहचान संस्कृति भाषा पारंपरिक लोक नृत्य संगीत, समाज को जागरूक करने और उन्हें एक सूत्र में बांधने को लेकर एक बैठक अंतु तिर्की के नेतृत्व में किया गया।

उन्होंने कहा कि झारखंड में 32 प्रकार के आदिवासी समुदाय निवास करती है किंतु झारखंड अलग राज्य होने के 23 वर्ष बाद भी कई ऐसे आदिवासी समुदाय है जो आज भी अपने सांस्कृतिक धार्मिक पूजा पाठ, नृत्य संगीत के बारे में नहीं जानते है. ऐसे लोगों को जागरूक कर उन्हें एक सूत्र में बांधना समाज के मुख्यधारा से जोड़ना और अपने कला संस्कृति, भाषा परंपरा इत्यादि के बारे में बताना है।

सरना सदान मूलवासी मंच के संगरक्षक रंजीत टोप्पो ने बताया कि जल,जंगल, ज़मीन, ढोल, नगाड़ा, अखाड़ा, नृत्य संगीत, पारंपरिक लोक गीत नृत्य, पहनावा ओढावा, खान पान, रहन सहन ही आदिवासी समुदाय की पहचान है। वही सूरज टोप्पो ने बताया कि झारखंड में बत्तीस प्रकार के आदिवासी समुदाय निवास करता है। झारखंड के 23 वर्ष बाद भी कई ऐसे आदिवासी समुदाय है जो जतरा को या तो नहीं जानते है या मनाने से कतराते हैं।

बता दें कि 31 जनवरी और 1 फरवरी को दो दिवसीय यह कार्यक्रम मोराबादी मैदान में किया जाएगा जिसमें की आदिवासी परंपरा से संबंधित स्टॉल भी लगाए जाएंगे।

इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे सरना सदान मोर्चा के संगरक्षक रंजीत टोप्पो, हेमंत बरला, महेश महतो, अजीत राज, संजू प्रधान ,अशोक कुमार मुंडा , नीलम बिरूली , अमित मुंडा,अभय बूटकुमार , नरेश पाहन ,रवि मुंडा जगलाल पाहन, रितेश उरांव जी कुंदरशि मुंडा ,निरंजना टोप्पो ,महादेव मुंडा ,सोनू खलखो अंजू तिर्की, नरेश पहन अजीत उरांव, मिथिलेश कुमार, राकेश मुंडा ,अनिल उरांव, राधा हेंब्रम बिरसा पहन , सोनू खलको,सुखदेव मुंडा ,महावीर लकड़ा ,अरुण पहन ,सूरज,मोहन तिर्की ,विकी करमाली, विनय नायक विक्की कुमार , प्रतीत , संजीव प्रधान , राहुल तिर्की, अंजू तिर्की,दीप्तराज बेदिया, मानसिंह मुंडा, बुधवा मुंडा, महादेव मुंडा, मुकेश मुंडा, डबलू मुंडा , संजय तिर्की, पवन तिर्की,अनीता गाडी, सिकंदर मुंडा, हरीश मुंडा, अनुज मुंडा, सुरेश मिर्धा, रंजीत उरांव उपस्थित रहें ।

Leave a Reply