बिहार CM नीतीश कुमार जल्द आएंगे झारखंड

Spread the love

रांची: बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री सह झारखण्ड जदयू के प्रभारी डॉ अशोक चौधरी दोपहर 3 बजे राजधानी पहुँचे। उनका स्वागत बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट पर जदयू नेता डॉ आफ़ताब जमिल, श्रवण कुमार, भगवान सिंह, सागर कुमार आदि ने किया।

वहीं मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा की, झारखण्ड में जदयू के आठ विधायक – मंत्री हुआ करते थे, झारखण्ड में जदयू के लिए बहुत संभावना है। पार्टी के संगठन को मजबूत करने का काम निरंतर जारी है, जल्द नीतीश कुमार झारखण्ड आएँगे।

Leave a Reply