114वे दिन टेट पास सहायक अध्यापक का धरना प्रदर्शन कार्यक्रम जारी रहा जिसमे रामगढ जिले के टेट पास पारा शिक्षक शामिल हुए ।

Spread the love

मुख्तार अंसारी ने कहा 114वे दिन एक मांग वेतनमान को लेकर राजभवन के समक्ष धरने में जमे हुए है लेकिन यह गूंगी बहरी सरकार अभी तक हमारी मांगों को लेकर आश्वासन के सिवाय आगे बढ़कर वेतनामान पर कार्य नही कर पाई है जबकि मुख्यमंत्री हर सभा मे कहते चलते है की हमने पारा शिक्षक की सारी समस्या का समाधान कर दिये जो गलत है हमारी मुख्य मांग वेतनमान है जिस पर सरकार सिर्फ और सिर्फ हॉ बोलकर छलने का काम किया है यह दिसम्बर भर हमसभी इंतजार कर रहे है इसमे काम नही होती है तो सरकार हमारी आक्रोश झेलने के लिए तैयार हो जाए।

आज के कार्यक्रम में मुख्तार अंसारी विमलेश महतो जितेंद्र प्रसाद सीलोन भारती हरिकिशोर मीना सुनीता महतो सुनीता कुमारी कामेश्वर महतो सुमित्रा देवी शर्मिला देवी अनीता देवी अरुण महतो कैलाश महतो मुश्ताक अंसारी महेन्द्रा महतो धर्मनाथ महतो जयकरन महतो सुरेन्द्र महतो अंजू देवी

Leave a Reply