राजभवन के समीप 117 दिन से अनिश्चित कालीन धरना सह प्रदर्शन टेट सफल सहायक अध्यापक समन्वय समिति के बैनर तले हो रही है जिसमे आज साहेबगंज जिला के टेट पास पारा शिक्षको ने भाग लिया।
आज प्रतिपक्ष के नेता अमर बाउरी एवं BJP नेता भानु प्रताप साही धरना स्थल पहुचकर उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान आपकी मांगो को जरुर उठाऊँगा क्योकि आपकी मांग जायज है आपलोगो को वेतनमान मिलना ही चाहिए ।
प्रदेश संरक्षक प्रमोद कुमार ने कहा टेट सफल पारा शिक्षक सम्प्रति सहायक अध्यापक जो सरकारी शिक्षक बनने की NCTE एवं NEP की गाइडलाइन को फुल फील करते हैं ।
सरकार मे शामिल तीन दलो के मैनोफेसटो में भी वेतनमान देन का वादा है।
सत्तादल के विधायक एवं मंत्री वेतनमान की मांगो को जायज कहते हुए वेतनमान दिलाने का आश्वासन भी दिए हैं । महाधिवक्ता की राय मे भी स्पष्ट है कि टेट पास पारा शिक्षको को वेतनमान देने में किसी प्रकार की समस्या नही है ।
महिला मोर्चा अध्यक्ष मीना कुमारी ने कहा कि सरकार के तरफ से आश्वासन और आश्वासन ही मिला है अब तक ठोस पहल नही होने के कारण आक्रोश बढ रहा है इसलिए जल्द वेतनमान सरकार दे और इसके लिए ठोस कदम टेट पास पारा शिक्षको के कल्याण के लिए माननीय मुख्यमंत्री ले क्योकि उम्मीद की अंतीम पड़ाव में टेट पास पारा शिक्षक हैं अन्यथा आने वाले सरकार की स्थापना दिवस के दिन उग्र आदोलन होगा अभी फिलहाल हमे उम्मीद है कि यहाँ के माटीपूत्रो टेट पास पारा शिक्षकों ( 12072 ) लोगो का कल्याण होगा वेतनमान मिलेगा ।
राजीव कुमार ने कहा जिस प्रकार सरकार के मुखिया सह शिक्षा मंत्री हेमंत सोरेन बीते 2019 के विधानसभा चुनाव में विभिन्न मंचों से घोषणा की थी कि उनकी सरकार राज्य में बनती है तो तीन माह के अंदर में पारा शिक्षको को वेतनमान दिया जायेगा।
अभी फिलहाल झारखंड के सतापक्ष में शामिल तीनो पार्टियो के मंत्रीगण ,विधायकगणो ने भी .समर्थन दिया है इसलिए इस माह तक इन्तजार में है अन्यथा सगठन सर्वप्रथम अपने अपने विधायको का विरोध शुरु करेंगे ।
साहेबगंज जिला अध्यक्ष बबलु घोष ने कहा कि हमारी मांगो से हरेक जगहो पर माननीय मुख्यमंत्री अवगत हो रहे हैं साथ ही सरकार बनाने में हमारी अहम भूमिका से भी अवगत है ऐसे में इस माह हमारा कार्य वेतनमान 28 से पुर्व नही मिला तो पारा शिक्षको का आक्रोश सरकार को झेलना होगा।
आज के कार्यक्रम मे बबलू कुमार घोष,हरेन्द पंडित, बिनोद कुमार, सुनिता वर्मा, मंसूर अंसारी, गियासुद्दीन सेख, मनोज कुमार साहा,कर्मवीर साहा, शिक्षक उपस्थित हुए।